पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार करते हुए एक रोड शो किया। यह रोड शो कुरुक्षेत्र शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने किसी शख्स का गिरा हुआ बटुआ वापस किया। उन्होंने कहा कि हम बटुआ वापस करने का काम करते हैं, लेकिन बीजेपी वाले बटुए
निकलवाने का काम करते हैं। रोड शो के दौरान किसी शख्स का बटुआ गिर गया था, जिसे उठाकर भगवंत मान को दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी (AAP) बटुए वापस करने वाली पार्टी है। बीजेपी तो लोगों की जेब से बटुए निकलवाने का काम करती है। कभी सिलेंडर तो कभी कुछ महंगा कर दिया। बस एक बात याद रखना ‘आप’ बिजली फ्री, शानदार शिक्षा और अस्पतालों में फ्री इलाज के लिए जानी जाती है। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त सुविधाएं देने का काम करेंगे।”