खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम सिवनघाट मे गणेश उत्सव के अवसर पर आदर्श गणेश उत्सव समिति के द्वारा सोसायटी चौक सिवनघाट में कान्हा म्यूजिकल ग्रुप सिवनी के द्वारा विशाल जागरण की प्रस्तुति दी गई। वही इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष बालाघाट उपस्थित रहे साथ ही जनपद सदस्य ललित ठाकुर, ग्राम सरपंच उर्मिला युवराज बिसेन, उपसरपंच सुंदरलाल रहागडाले, पूर्व सरपंच नरेंद्र पटले, योगेश्वर ठाकरे ,रेखलाल चौधरी युवा मोर्चा जिला मंत्री भाजपा मृत्युंजय पटले, युवा मोर्चा नगर महामंत्री भाजपा नीरज बिसेन, राहुल ठाकरे देवेंद्र चौधरी दीपक रहागडाले ,पिंटू बिसेन, डुमेंद्र सोनवाने, शुभम रहागडाले, ज्ञानेंद्र चौधरी, मोनू बिसेन, जितेंद्र चौधरी ,आकाश पटले, समीर चौधरी, पवन ठाकरे, विनोद ठाकरे एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। वीवो– श्री पारधी जी ने अपने उद्बोधन में मां जगदंबा, विठल रुखमाई व श्री गणेश का आशीर्वाद लेते हुए आध्यात्म पर जोर देते हुए बताया कि,श्री गणेश ने अपने टूटे हुए दांत से महर्षि वेद व्यास को श्रवण कर काव्य – महाभारत की रचना की। साथ ही बताया कि श्री गणेश के पिता भगवान महादेव जिनका वास कैलाश पर्वत पर था,जो आज तिब्बत पर्वत चीन के कब्जे में है, बता कर युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। जागरण में भजनों का लुफ्त लिया।सिवनघाट जैसे धर्मिक ग्राम में सभी देवी देवताओं की विशेष कृपा बनी रहे, ऐसी कामनाओं के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
Posted inMadhya Pradesh