अपने वायरल वीडियो और फोटोज को लेकर सीमा हैदर ने पाकिस्तानी मीडिया की जमकर क्लास लगाई. सीमा ने उस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि पाकिस्तानी न्यूज चैनल रमजान के महीने में भी झूठ बोल रहे हैं. वो ये नहीं समझते कि मैं यूपी में महाराज जी (योगी जी) के संरक्षण में हूं. उनके संरक्षण में कोई महिला दुखी हो ही नहीं सकती. दरअसल, बीते दिनों सीमा हैदर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
वीडियो को देख सीमा के साथ कथित तौर पर मारपीट का दावा किया जा रहा है. वीडियो में सीमा हैदर रोते हुए अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाती नजर आ रही हैं. हालांकि, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि यह फर्जी वीडियो है. जो पाकिस्तान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर बनाया गया है. सीमा से इसका कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया है जो कि बिल्कुल गलत और फेक है.