देवघर – घाघरा गांव में आयोजित दो दिवसीय सद्भावना संत सम्मेलन सम्पन्न

देवघर – घाघरा गांव में आयोजित दो दिवसीय सद्भावना संत सम्मेलन सम्पन्न

घाघरा गांव में आयोजित दो दिवसीय सद्भावना संत सम्मेलन सम्पन्न देवघर जिले के अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बाघमारी पंचायत के घाघरा में आयोजित दो दिवसीय सद्भावना संत सम्मेलन का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के हरिद्वार से पधारे हुए संत साध्वी खुशहाली बाई ने भगवत भक्तों को घट में बसते हैं भगवान भजन के माध्यम से समझाने का प्रयास किया कि ईश्वर सभी जीवों के हृदय में बसते हैं उन्हें जानें , मेरा तार हरि संग जोड़े ऐसा कोई संत मिले भजन के माध्यम के समझाने का प्रयास किया कि संत के शरण में जाने से ही ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है कहा जिस प्रकार अपने चेहरे को देखने के लिए शीशे की आवश्यकता होती है बगैर शीशे के चेहरे को नहीं देख सकते

,उसी प्रकार बगैर आत्मज्ञान के ईश्वर की प्राप्ति असंभव है। जो हैं दिल में हमारे हम उसी से,उसी का पता पूछते हैं भजन के माध्यम से समझाने का प्रयास किया मानव आज भगवान की खोज में मन्दिर, मस्जिद चर्च और गुरुद्वारा में भटकते हैं लेकिन उन्हें यह जानने की आवश्यकता है कि ईश्वर उनके हृदय में विराजमान हैं उन्हें जानें। कार्यक्रम के दौरान महत्मा चंद्र केशवानंद जी साध्वी प्रभाती बाई साध्वी दुर्गाबाई महात्मा निश्चलानंद जी सहित अन्य के मुखारविंद से अमृत में प्रवचन का कार्यक्रम हुआ। वहीं इसके पूर्व सत्संग आश्रम परिसर से पदयात्रा निकालकर लोगों के सद्भावना का संदेश दिया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *