
वीओ-रजरप्पा थाना परिसर में रामनवमी और ईद त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय और संचालन समाजसेवी चंद्रशेखर पटवा ने किया।थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी और ईद का पावन पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और सभी धर्मो का सम्मान करें।उन्होंने कहा की प्रसासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी साथ ही किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी।वहीं डीजे पर पूर्णरूप से पैनी नजर रखी जायेगी विशेष रूप से भड़काऊ गाना और अत्यधिक साउंड के साथ टाइम टेबल पर खाश ध्यान रखने की बात कही गई।बैठक के दौरान दुलमी व चितरपुर प्रखंड के सभी लोगों ने अपने विचार रखते हुए त्योहारों को शांति और सौहार्द के बीच में मनाने का निर्णय लिया।मौके पर चितरपुर प्रमुख जकाउल्लाह,उप प्रमुख अहसान उल्लाह,सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद थे।