लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के तहत जबलपुर पहुंचे। जहां शाम को साढ़े छह बजे के बाद कटंगा से रोड शो किया, जो लगभग पौने एक घंटे चला। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। करीब पौने एक घंटे बाद पीएम मोदी का जबलपुर में कटंगा से शुरू हुआ रोड शो समाप्त हो गया। अंत में पीएम मोदी रथ से उतरे और पार्टी नेताओं के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोग बड़ी इमारतों की बालकनी और छज्जों से झांकते दिखे।पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क किनारे मंच टूटने का भी मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान गोरखपुर में लगा एक स्वागत मंच टूट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। कहा जा रहा है कि मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे,
जिसकी वजह से मंच गिर गया।पीएम मोदी के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। लोगों के हाथ में भाजपा का झंडा, चुनाव चिन्ह कमल के कटआउट और पीएम मोदी के कटआउट नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड शो किया। इस दौरान गोरखपुर क्षेत्र में बनाए गए दो मंच टूट गए, जिससे मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर पड़े। इस हादसे में लोगों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दरअसल, पीएम मोदी की झलक पाने के लिए क्षमता से ज्यादा लोग मंच पर चढ़ गए। हालांकि पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही। लेकिन लोग जबरदस्ती मंच पर चढ़ते रहे और उसके बाद यह हादसा हो गया।