चैत्र नवरात्र से पहले हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। उधर, रविवार को शक्तिपीठ चामुंडा, बज्रेश्वरी, ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी और श्रीनयना देवी के दरबार में 74 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद लिया। मंगलवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार सुबह पांच बजे गर्भ गृह के कपाट खोले जाएंगे। ड्रोन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मंदिर के अंदर ढोल-नगाड़ा और नारियल पर प्रतिबंध रहेगा। सप्तमी, अष्टमी और नवमी को ज्वालामुखी मंदिर 24 घंटे दर्शनों के लिए खुला रहेगा। बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 50 पुलिस जवान और 30 से अधिक होमगार्ड सेवाएं देंगे।
Posted inNational