हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की बिड़ बिलिंग घाटी में रविवार को पैराग्लाइडिंग हादसे में एक महिला पायलट की मौत हो गई। महिला पायलट यहां करीब 1 साल से पैराग्लाइडिंग करती आ रही थी तथा एक अनुभवी पायलट थी। जानकारी के अनुसार महिला पायलट रितु चोपड़ा पत्नी आशुतोष चंद्रा चोपड़ा निवासी ‘जी 34 सेक्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश’ रविवार सुबह बिलिंग से पैराग्लाइडिंग की सोलो उड़ान भरी थी। करीब 11:30 बजे उक्त पायलट को संसाल के थाथी गांव के ऊपर पहाड़ी पर क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जहां हादसा हुआ वहां घास का खुला मैदान होने के कारण उसे स्थान को पैराग्लाइडर पायलट गोल्फ कोर्स भी कहते हैं। महिला पायलट का ग्लाइडर क्रैश होता देग कुछ दूरी पर फ्लाइंग कर रहे पायलट के पति आशुतोष चंद्रा सहित तीनों पायलटो ने भी वहां पर लैंडिंग की । महिला पायलट के पति वायुसेना में कार्यरत थे। उन्होंने संदर्भ में तुरंत वायु सेवा से मदद मांगी एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर कुछ ही देर में भीड़ पहुंचा तथा वहां से उड़ान भरकर घटना स्थल से महिला पायलट को भीड़ लाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।