कभी बाढ़ तो कभी सूखे की मार झेलने वाले बिहार के शिवहर जिले के किसान उमाशंकर कुंवर ने खेती से समृद्धि की राह खोज निकाली है। उनके सफल प्रयास का अनुसरण जिले के 300 से अधिक किसान कर रहे हैं। परंपरागत धान-गेहूं छोड़कर मक्का और सब्जी की खेती कर दूसरे राज्यों तक इसकी बिक्री कर रहे हैं। जिस बेबीकॉर्न का नाम डेढ़ साल पहले तक किसानों ने सिर्फ सुना था, आज इसकी उपज उनके खेत में लहलहाती दिखती है। इसे बेचने के लिए सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की चिंता नहीं है। व्यापारी खेत तक पहुंच खरीदारी करते हैं।
Posted inBihar