झाझा नगर परिषद 20 नंबर वार्ड में मांझी टोला में कितना विकास हुआ है किस तरह का विकास हुआ कितना विकास होना चाहिए, पिछली योजना का यह टंकी अभी तक नहीं बन पाया है जबकि शौचालय चालू है, शौचालय टंकी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई कि उसमें कचरा भर गया और वह आज के समय में पूरी तरह से दलदल बन चुकी है उसे दलदल में आज एक गाय माता गिर गई, इस दलदल में किसी की भी जान जा सकती है, यदि किसी की जान जाती है तो इसकी जवाब दे ही जिम्मेदारी कौन होंगे और इस दलदल में कोई भी फंस सकता है यदि कोई फस गया
इस दलदल में एवं कोई इंसान समाजसेवी फंसते गिरते हुए नहीं देखा तो उक्त जानवर इंसान की भी जान जा सकती है, कार्यपालक पदाधिकारी नीलिमा श्वेता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताई की यदि ऐसा मामला आया है तो इंजीनियर से जांच करवाते हैं, फिर इसे भरवा दिया जाएगा सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे ही अनियमितता होते रहेगी आखिर 5 साल पहले का वार्ड सदस्य या पदाधिकारी इस और ध्यान नहीं दिए, वर्तमान वार्ड सदस्य भी ध्यान नहीं दिए, पूर्व वाले वैसे वर्तमान वाले ऐसे तो विकास होगा कैसे देखें बलजीत पासवान की खास रिपोर्ट