
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने विपक्षी आईएनडी गठबंधन और कांग्रेस, आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने तीन तलाक, धारा 270 की समाप्ति, भ्रष्टाचार, जंगलराज, राम मंदिर निर्माण समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान और कश्मीर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कसा तंज प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता तो दूसरे राज्य में जाकर कहते हैं कि यहां जम्मू कश्मीर का क्या काम है। आप लोग बताइए क्या जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस तरह से काम किया पहले जो आंख दिखाते थे आज आटा के लिए भटक रहे हैं।