नव वर्ष महिला मिलन समारोह में पहुंची ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी। जी हां ,आरोग्य भारती द्वारा आयोजित नव वर्ष महिला मिलन समारोह में दिनांक 07/04/2024 को हीरापुर के गीता श्री मंडप में आरोग्य भारती महिला प्रांत प्रमुख रमा सिन्हा के द्वारा आयोजित हिंदु नव वर्ष महिला मिलन समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि सावित्री देवी एवम विशिष्ठ अतिथि विनीता झा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस वर्ष इस आयोजन की रूप रेखा में परिवर्तन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने हेतु कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। चैत्र मास के प्रतिपदा को हिन्दू नव वर्ष का प्रारम्भ होता है, समाज में जागरूकता पैदा हो इस विषय को लेकर पिछले पांच वर्षों से रमा सिन्हा ने लगातार प्रयास करती आ रही है ।
रमा सिन्हा ने कहा नौ दुर्गा की पूजा नवरात्र की साधना के साथ नव वर्ष का आगाज होता है जिससे पूरा वर्ष हम एक नई ताजगी और मजबूती से अपने जीवन को जीते हैं। नाट्य रूपांतर के माध्यम से समाज में लोकतंत्र के महापर्व को मनाए जाने हेतु भी महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस मौके पर फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया साथ ही साथ गर्मी के मौसम के अनुसार कपड़े हों इसलिए कॉटन और लखनवी मलमल के कपड़ो का स्टाल भी लगाया गया। इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने वालों मे आरोग्य भारती से सुषमा प्रसाद प्रसाद संगीता शर्मा किरण सिंह शोभा गुप्ता सोनाली भट्टाचार्य गीता जी शकुंतला जी सेवा और समर्पण से काजल झा मनीष जी सहित उनकी पूरी टीम शक्ति और समर्पण से मधु सिंह संतोषी आनंद सहित उनकी पूरी टीम कपड़ा बैंक से शकुंतला गोस्वामी सहित उनकी पूरी टीम गायत्री परिवार से ममता जी सहित उनकी पूरी टीम आयुष फाउंडेशन से अर्पिता जी डॉक्टर दिव्या डॉक्टर नीतू सहाय श्यामली पांडे नंदा जी और उनकी पूरी टीम इस प्रकार कई संस्थाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के हीरापुर से