हल्द्वानी
सचिन गुप्ता की रिपोर्ट
नगर निगम के लिए मुसीबत बना कूड़ा
लोगों को यातायात में भी होती दिक्कत
हल्द्वानी सहित नैनीताल जिले के अन्य इलाकों से निकलता कूड़ा मुसीबत का सबब बन रहा है, गौला नदी किनारे ट्रंचिंग ग्राउंड की चार हेक्टेयर जमीन कूड़े से पूरी तरह भर चुकी है, हालात इतने भयावह हो गये हैं की ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर डंप कूड़े के पहाड़ ने दूसरे ‘ट्रंचिंग ग्राउंड’ का रूप ले लिया है। सफाई वाहन सड़क किनारे कूड़ा पलटा कर लौट रहे हैं। कूड़ा गौला बाइपास तक आ गया हैं और कूड़ा भीषण दुर्गंध फैला रहा है, इस ट्रंचिंग ग्राउंड में हल्द्वानी के अलावा भवाली और भीमताल से भी लाखों टन कूड़ा कचरा यहां डाला जाता है, रोजाना डाले जाने वाले कूड़े से यहां की क्षमता अब पूरी हो गई है और कूड़ा सड़क पर फैलता हुआ नजर आ रहा है। गौलापार क्षेत्र में स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड 4 हेक्टेयर में फैला हुआ है, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि कूड़े की मात्रा बढ़ने के कारण कूड़ा अब ट्रंचिंग ग्राउंड से बाहर रोड पर आ गया है, इस कारण लोगों को यातायात में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, ट्रंचिंग ग्राउंड के आस पास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे भयानक बीमारियां भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है, सफाई वाहन भी सड़क किनारे कूड़ा पलट कर जा रहे हैं, इस ट्रंचिंग ग्राउंड में हल्द्वानी के अलावा भवाली और भीमताल से भी रोजाना 150 मिट्रिक टन कूड़ा कचरा रोजाना डाला जाता है।