वार्ड क्रमांक 38 स्थित कुम्हारों का मोहल्ला में नाले के ऊपर बनाए गए मकान को शनिवार को नगर निगम के अमले ने तोड़ने की कार्रवाई की। वार्ड की पार्षद राजाबेटी माहौर और उनके पति पूर्व सभापति राकेश माहौर ने इस मामले की शिकायत नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह से की थी, जिसके बाद शनिवार को ये अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई। मकान तोड़ने पहुंचे निगम के अमले को विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस बल मौजूद रहने के कारण ज्यादा हंगामा नहीं हुआ। रविवार को पीएचई व सीवर अमला मौके पर जाकर चैंबर की साफ सफाई का कार्य करेंगे।
गत शुक्रवार को निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने पूर्व सभापति राकेश माहौर की शिकायत के बाद वार्ड 38 स्थित कुम्हारों के मोहल्ले का निरीक्षण किया था। यहां नाले पर अतिक्रमण मिला था। यहां एक मकान बनाने को नाले के ऊपर ही तैयार कर दिया गया था। ऐसे में निगमायुक्त ने क्षेत्रीय अधिकारी भारती भगत को शनिवार को कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके बाद शाम को ही भवन स्वामी को नोटिस जारी कर शनिवार को अतिक्रमण को हटाया गया। बुलडोजर की सहायता से भवन की दीवारें तोड़ी गईं। कार्रवाई के दौरान सहायक सिटी प्लानर प्रदीप जादौन, भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य, जेडओ भारती भगत व मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान सहित मदाखलत अमला मौजूद रहा।