Raniganj से संवाददाता Zahid Anwer ki Report
आज ईस्टर्न रेलवे की तरफ से 91 नंबर वार्ड में रह रहे बस्ती निवासियों को हटाने के लिए नोटिस जारी करने की कोशिश की गई, और
यह कोई पहली बार नहीं , यह तीसरी बार है जब ईस्टर्न रेलवे की तरफ से यहां के निवासियों को नोटिस थमाने की कोशिश की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बस्ती बचाव कमेटी और सीटू के कार्यकर्ता गण मौके पर पहुंच गए और रेलवे के इस कदम का विरोध करने लगे।
उमा पद गोप और दिव्येंदु मुखर्जी के नेतृत्व में रेलवे के इस कदम का विरोध किया गया इनका कहना है कि जो जमीन रेलवे की है ही नहीं उसे हटाने का नोटिस रेलवे कैसे जारी कर सकता है।
साथ ही उन्होंने टीएमसी सरकार पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि रेलवे के इस कदम का टीएमसी विरोध क्यों नहीं कर रही है । रानीगंज के विधायक खामोश क्यों हैं?
उन्होंने साफ कह दिया कि किसी भी हालत में यहां के लोगों को हटाने नहीं दिया जाएगा ।
रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव ने भी रेलवे के इस कदम की कड़ी निंदा की , उन्होंने साफ कहा कि किसी भी हालत में यहां के लोगों को बेघर होने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि
एक तरफ नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सभी के सर पर छत मुहैया कराएंगे लेकिन केंद्र सरकार के अधीन रेलवे लोगों को बेघर कर रही है ।