स्वर्णिम भारत मंच द्वारा चैत्र नवरात्रि में 14 अप्रैल 2024 को शक्ति आराधना का एक भव्य कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें 11 वर्ष की 909 कन्याओं के चरण पूजन एवं भोज की व्यवस्था की जायेगी। यह एक अद्भुत आयोजन होगा, जिसमें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कन्याओं के चरण पूजन किए जायेंगे। स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा प्रति मां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है
और यह संस्थान प्रतिदिन निशुल्क भोजन शाला का संचालन भी करती है। आगामी दिनांक 14 अप्रैल 2024 को शक्ति आराधना कन्या पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कल रविवार 7 अप्रैल को शाम 6 बजे निशुल्क भोजन शाला परिसर बीमा हॉस्पिटल गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर रखी गई है।