
लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिला पहुंचे। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं हूं मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। मैं राजनीति में कोई बड़ा पद लेने के लिए नहीं हूं मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में हूं। शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी लाडली बहनों के साथ ढोल मंजीरे पर गाना बजाना भी किया। वे प्रचार करने आदिवासी गांव प्रतापगढ़ पहुंचे थे।