प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का विरोध किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के अजमेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ना केवल अयोध्या में राम मंदिर बनने का विरोध किया है बल्कि भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने वाले अपनी पार्टी के नेता को भी सजा दी है. प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को राम और राम मंदिर से आखिर इतनी नफरत क्यों है?
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया कि जिस नेता ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की, ताज्जुब देखिए कि पार्टी ने उस नेता को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या किसी के साथ ऐसा होना चाहिए? प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि रामनवमी आने वाली है, देखते हैं हमारा कौन विरोध करता है.