आगर मालवा 01 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत द्वितीय चरण में आज 1 जुलाई को आगर मालवा जिले के आगर विकासखंड में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए।

इंडिया न्यूज़ 24 आगर मालवा जिला ब्यूरो चीफ सतीश घावरी

द्वितीय चरण में 87. 24 प्रतिशत से अधिक मतदान

जिले में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

      आगर मालवा 01 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत द्वितीय चरण में आज 1 जुलाई को आगर मालवा जिले के आगर विकासखंड में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए। द्वितीय चरण में जिले में कुल 87. 24 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कुल 90501 मतदाताओं में से 78960 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 41007 पुरुष मतदाता एवं 37953 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। पुरुष एवं महिला मतदान का प्रतिशत क्रमश: 87.5 प्रतिशत एवं 86.93 प्रतिशत रहा।
   द्वितीय चरण के मतदान दिवस पर प्रात:काल से मतदाताओं की भीड़ देखी गई, केंद्रों पर मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्ग एवं दिव्यांगो में भी अपार उत्साह देखा गया। केंद्र पर महिला एवं पुरुष लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी आने पर जिला जनपद सदस्य एवं सरपंच पंच के पदों के चुनाव के लिए वोटिंग की गई।





https://youtu.be/ovw3Z_E9pOk

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *