प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेवई पंचायत में सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना नल जल योजना में निर्माण कार्य कर रहे संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरतने का आरोप पंचायत समिति सदस्य साजन कुमार ने लगाया है! इस संदर्भ में उपायुक्त हजारीबाग को लिखित ज्ञापन सौंपा है! ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि संवेदक द्वारा घटिया किस्म के सामग्री से नल जल योजना का निर्माण कार्य कराया जा रहा है! हेवई गांव में होम डिलीवरी के लिए लगाए गए पाइप दो से तीन इंच नीचे जमीन में गाड़ दिया जा रहा है! जो चंद दिनों में ही जमीन से ऊपर निकल कर बाहर आ जा रहा हैं! वह कभी भी नष्ट हो सकता है! और बिना बोरिंग किए हीं पुराने चापाकल में मोटर लगा दिया जा रहा है! जिससे गर्मी के पहले मौसम में चापाकल सुख जा रहा है! और पानी का निकासी जीरो हो गया है! कमजोर और घटिया किस्म के पाइप लगे होने के कारण जगह जगह पाइप फट जाने से पानी की भी बरबादी हो रही है! जिसकी शिकायत निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के संवेदक से भी किया गया पर संवेदक के कानों में जु तक नहीं रेंगी! वही प्रकरण की सूचना संबंधित विभाग के जेई से भी किया गया पर जेई भी मामले को लीपापोती करने में लगे हैं! नल जल योजना से संबंध रखने वाले लोगों की भूमिका संदिग्ध है
उपरोक्त घटना क्रम पर जिले के उपायुक्त को लिखित सूचना दी गई है! उक्त मामले पर ग्रामीण एकजुट हो कर नल जल योजना के निर्माण कार्य का खुल कर विरोध जता रहे हैं! क्या कहते हैं संवेदक :: उपरोक्त प्रकरण पर संवेदक राजेश कुमार ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए पाइप को ठीक कराया जाएगा! जिसपर ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवता ऐसी है कि एक ओर से निर्माण कार्य हो रहा है वहीं दूसरी ओर से चंद दिनों में ही खराबी आ रही है! जिससे कार्य की गुणवाता पर सवाल उठ रहे हैं! क्या कहते है मुखिया पति अमित कुमार दुबे :: हेवई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे ने बताया कि हेवई पंचायत में लगभग 32 जल मीनार से लोगो को पानी मिल रहा है और जो बच गए है उसके लिए कार्य चालू है जल्द ही उससे भी लोगो को पानी मिलना सुरु हो जाएगा! रही बात पानी लीकेज का तो बता दे कि जिस जगह कच्चा सड़क है उस जगह भारी वाहन चलने के कारण पाइप से पानी लीकेज हो रहा है जो जल्द ही बन जायेगा!