यूपी एटीएस (UP ATS) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के तीन आतंकियों को इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. ये लोग ISI की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे. पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्हें कश्मीर पहुंचना था, जहां उन्हें पता चलता कि आगे की प्लानिंग कैसे होनी है. हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) और आईएसआई (ISI) मिलकर भारत में एक बड़े आतंकी हमले (major terrorist attacks) की साजिश रच रहे हैं. नेपाल बॉर्डर पर यूपी एटीएस (UP ATS) ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद अल्ताफ बट्ट, सैयद गजनफर और आईएसआई एजेंट नासिर अली को गिरफ्तार किया. जब तीनों से पूछताछ की गई तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया.
महाराजगंज में इंडो-नेपाल बॉर्डर के फरेंदा गांव से तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने अपने खतरनाक मंसूबों की बात कबूली है. हालांकि तीनों से पूछताछ में असली साजिश सामने नहीं आई, क्योंकि तीनों को इंडो नेपाल बॉर्डर से दिल्ली के रास्ते कश्मीर पहुंचना था,जहां उन्हें आगे का प्लान और मददगारों के बारे में बताया जाता. छह दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए तीनों संदिग्धों से यूपी एटीएस के साथ-साथ एनआईए की टीमें भी पूछताछ कर रही हैं.