पानसेमल
मुकेश खेरे की रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रूम में जाने का मार्ग नही होने से आमजन परेशान
ट्रेक्टर पर बैठकर पोस्टमार्टम रूम तक जाने हेतु मजबूर
पानसेमल क्षेत्र में बने पोस्टमार्टम रूम में आवागमन के लिए सुगम मार्ग नहीं होने के कारण आम जनों को समस्या उत्पन्न हो रही है। पिछले कई समय से मार्ग बनाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जाती रही है लेकिन उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। समस्या को देखते हुए नगरवासी ने बताया कि परिजन पहले ही दुख में दुखी रहते हैं।और जब शव का पोस्टमार्टम करने हेतु जब ले जाया जाता है तब वहां बारिश के दौरान अधिक कीचड़ होने के कारण बहुत परेशानी होती है। ट्रैक्टर के अलावा कोई भी वाहन वहां पर नहीं पहुंच पाता। पीएम के लिए जब डॉक्टर टीम के साथ निकलते तब अपनी बाइक रोड किनारे खड़ी करते है।मार्ग नहीं होने के कारण ट्रैक्टर पर बैठकर उन्हें पोस्टमार्टम रूम तक जाना पड़ा। वही नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया की पोस्टमार्टम रूम हेतु सड़क निर्माण होने हेतु भूमि पूजन भी हो चुका है लेकिन अभी तक उसका कार्य शुरू नहीं हो रहा है,उन्होंने कार्य नही होने के पीछे राशि नहीं होने की बात भी बताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ बीएमओ डॉ अरविंद किराडे द्वारा इस समस्या से अवगत कराते हुए एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने शीघ्र से शीघ्र मार्ग बनाने हेतु निवेदन किया है।