बेंगलुरू में एक मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “सास-बहू सीरियल ज़िंदगी की असलियत से कोसों दूर है. जो ज़िंदगी की असलियत को समझे और गंभीर रूप से राजनीति में भाग ले, उसी महिला का सामाजिक और राजनीतिक जीवन सफल है.” उन्होंने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा, “अगर हम चाहते हैं कि महिलाओं को कोई गंभीरता से ले तो गंभीर राजनीतिक मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित रखें.” उन्होंने कहा, “विपक्ष का हाल ये है कि वायनाड में झगड़ा चल रहा है. लेफ़्ट पार्टी कह रही है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में जाते, चुनाव लड़ते लेकिन वही लेफ़्ट के लोग जब गठबंधन की मीटिंग में दिल्ली जाते हैं तो राहुल गांधी को गले लगाते हैं.”
एकता कपूर के सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ से मशहूर स्मृति ईरानी ने राजनीति में भी अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी की सबसे ‘वीआईपी सीट’ पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था. अभी जब आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने केरल की वायनाड से दोबारा नामांकन भरा तो स्मृति ईरानी भी वायनाड पहुंचीं और भाजपा उम्मीदवार की नामांकन रैली में शामिल हुईं.