
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को रोड शो के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में चुनावी शंखनाद किया। आर्यनगर चौक से उनका रोड शो शुरू हुआ। रोड शो चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ होते ऋषिकुल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके बाद उन्होंने ऋषिकुल मैदान में आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित किया।