वैसे तो सुप्रीम कोर्ट ने अमरावती की संसद नवनीत कौर राणा को बड़ी राहत देते हुए उनका अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र गुरुवार को ही बहाल कर दिया। लेकिन एक दिन बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पति से लिपटकर भावुक हो रही है। उन्होंने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद याह भावुक पल है। वीडियो में दिख रहा है कि वह रो रही है और अपने पति के साथ है।
इस दौरान उनके पति उन्हें ढांढस बांधते हुए दिख रहे हैं। असल में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा के टिकट पर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा ने राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया है। हाई कोर्ट ने 8 जून 2021 को कहा था कि राणा ने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज के जरिए ‘मोची’ जाति का प्रमाण पत्र हासिल किया था। इतना ही नहीं हाई कोर्ट ने संसद पर ₹200000 का जुर्माना भी लगाया था।