
दुबई की दार अल बेर सोसाइटी (Dar Al Ber Society) ने 29 वर्षीय प्रवासी महिला दरिया कोत्सेरेंको की याद में मस्जिद बनाने की घोषणा की है. बीते महीने 25 मार्च को इस्लाम कबूल करने के चार दिन बाद ही यानी 29 मार्च को दरिया की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दरिया कोत्सेरेंको मस्जिद का क्षेत्रफल 613 वर्ग मीटर होगा. इस मस्जिद में ग्राउंड फ्लोर पर पुरुषों के लिए नमाज पढ़ने की व्यवस्था होगी, वहीं फर्स्ट फ्लोर महिलाओं के लिए होगा.