धनबाद के इंटरस्टेड बॉर्डर मैथन चेक पोस्ट पर आज सुबह वाहन जांच के दौरान पुलिस ने टाटा के हैरियर कार संख्या WB 40 AX 6001 लगभग 35 लाख रुपए कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी उक्त कैश को बजाज के आयरन के डब्बे में छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि कैश को पश्चिम बंगाल से झारखंड के हजारीबाग जिला ले जाया जा रहा था। मामले के गंभीरता देखते हुए मैथन पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग की टीम को बुलाया और बरामद कैसे को लेकर फिलहाल पूछताछ जारी है।
आपको पता तो चले कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मैथन चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच प्रक्रिया चल रही है। मैथन चेक पोस्ट दो राज्यों के चेक पोस्ट है NH 2 के दिल्ली कोलकाता मुख्य मार्ग है। पूर्व में भी पुलिस ने लाखों रुपए का कैश और शराब की बोतल जब्त की है। इधर एक दिन पूर्व बीती रात को बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने मैथन चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया था । इधर लगातार धनबाद जिला के आला अधिकारी भी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहे हैं।