ग्राम पिपलिया में रविवार की रात को लेब्रा डॉग को तेंदुआ ने अपना निवाला बनाया । जिससे क्षेत्र में हड़कम मच गया। आक्रोश ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। और ग्रामीणों के बताने पर नजदीकी फेक्ट्री में दो कैमरे लगाए गए। जिससे तेंदुआ जल्द पकड़ा जाए। ग्राम पिपलिया क्षेत्र में लगभग एक महीने से तेंदुए के घूमने की खबर मिल रही है। और चार दिन पहले ग्राम पिपलिया में एक गाए को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया था। रविवार की रात को तेंदुए ने पालतू लेब्रा डॉग को अपना शिकार बनाया। लेब्रा डॉग नही मिलने पर हड़कंप मच गया। बारदात सीसी टीवी कैमरे में केंद हो गई। और लेब्रा डॉग का शव ग्राम के करीब विंस सरिया फेक्ट्री के पास धान के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने टीम का जमकर विरोध किया । लेकिन वन विभाग के दरोगा शालेंद्र चौहान ने ग्रामीणों को समझाया और ग्रामीणों के बताने पर विंस सरिया फेक्ट्री में दो कैमरे लगाए गए। वहीं दरोगा शालेंद्र चौहान ने बताया कि फैक्ट्री में अधिक घास – फूस होने से तेंदुए ने अपना आशियाना बना रखा होगा । फेक्ट्री को जल्द ही साफ कराया जाए। जिससे तेंदुआ भाग जाएगा ।
Posted inLatest News