उधम सिंह नगर के किच्छा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ यूपी के बिलासपुर थाने में हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं। किच्छा कोतवाली में नगर निवाड़ी हरिंदर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि दो आरोपियों ने उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए रंगदारी न देने की दशा में उनके युवा पुत्र की हत्या करने की धमकी दी है। हरिंदर सिंह की तहरीर पर किच्छा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को लग्जरी कार के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों आरोपी किच्छा में हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने रुद्रपुर निवासी जीशान तथा रामपुर जिले के थाना बिलासपुर निवासी सुलेमान को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे तथा चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए जीशान के ऊपर 12 लाख रुपए का कर्जा हो गया था जिसके बाद उसने अपने साथी सुलेमान को साथ लेकर हरेंद्र सिंह को डरा धमकाकर 10 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। फिलहाल किच्छा पुलिस की मुस्तैदी के चलते क्षेत्र में बड़ी वारदात होने से टल गई। किच्छा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि यूपी के बिलासपुर थाना क्षेत्र में दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है तथा आरोपियों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Posted inLatest News