रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर वर्षों से अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी का गोरखधंधा फल-फूल रहा है लेकिन विभाग इस गंभीर व अहम मुद्दे की विभाग कर रहा है अनदेखी, मरीजों का हो रहा शोषण व विभागीय नियमों की अनदेखी कर रेवती में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टरों की दुकाने फल फूल रही है। विभागीय कार्रवाई नहीं होने से उठ रहे सवाल ताजा मामला रेवती नगर पंचायत के दिनेश कुमार के पुत्र आर्यन का है जिसके हाथ पर गलत प्लास्टर के बाद हाथ टेढ़ा हो गया दिनेश ने जागृति जांच एवं एक्सरे केंद्र की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया को पत्रक देकर किया।
Posted inuttarpradesh