लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई बड़े सियासी फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. पार्टी के साथ कई वर्षों तक वक्त गुजार चुके बड़े-बड़े नेता अचानक अपने पाले बदल रहे हैं. इसी के साथ कुछ पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों के बदलने की भी लगातार खबरें आ रही हैं. आम चुनाव से पहले बड़ी सियासी उठापटक के बीच आइए आपको बताते हैं कि देश और राज्यों की सियासत में शुक्रवार को क्या कुछ अहम होने जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी आज यानि 5 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में सुबह करीब साढ़े 11 बजे लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कई तरह की गारंटियां शामिल की हैं. युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के लिए ये गारंटियां तैयार की गई हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी आज पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे.