प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को एक ही मंच पर नजर आए। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे । राजद के गठबंधन तोड़ने और एनडीए में शामिल होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने झूठ-मूठ का साथ कर लिया था। लेकिन जब हमने देखा कि वहां गड़बड़ हो रही है तो हम अलग हो गए। उन्होंने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब हम लोग हमेशा के लिए एक हो गए हैं।
अपने संबोधन में नीतीश ने कहा वह तो झूठ-मूठ का हम लोग बीच में एक बार साथ कर लिए थे लेकिन फिर हमने देखा कि गड़बड़ हो रही है तो छोड़ दिए। अब कभी इधर-उधर नहीं होने वाले। केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी 10 साल से हैं और कितना ज्यादा कर रहे हैं। बिहार के लिए भी कितना ज्यादा काम करवा दिए है। सड़क का काम, पुल का काम, केंद्र सरकार की तरफ से इतना सब काम किया जा रहा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा आज एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं। जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए है। जिनके नेतृत्व में विकसित भारत और खुशहाल भारत का निर्माण हो रहा है।