देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों के दम पर जनता का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कूचबिहार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों तक ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती रही।
यह बीजेपी सरकार है जिसने पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं और हमारी नीयत सही है। जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद हमारे देश के लोगों ने 6-7 दशक तक केंद्र सरकार में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। अब पहली बार देश ने बीते 10 साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का विकास मॉडल देखा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है।