श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा, समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले में धोखाधड़ी ,जालसाजी के मामलों मैं महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित कर, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद मंडावी थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा, भाटापारा के 6 कारोबारियों को ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एवं फर्जी दस्तावेज देकर 1,80,819 का सामग्री को ट्रक में लोड कर अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं ट्रांसपोर्टर को उपलब्ध कराएं मोबाइल नंबर के सीडीआर एवं प्राप्त सीडीआर के रूट टावर लोकेशन पर बरपाली टोल प्लाजा व रंगमतिया टोल प्लाजा उड़ीसा को चेक किया गया जिसमें दिनांक15.08.2022 को फर्जी ट्रक छत्तीसगढ़ की ओर आते दिख रहा था उक्त ट्रक में लगे फास्टैग के आधार पर ट्रक का वास्तविक नंबर व मालिक का पहचान किया गया
Posted inchattisgarh