अंतरिक्ष की स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा बना लिया है. यह 3200 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसे चिली में मौजूद वेरा सी. रुबिन ऑब्जरवेटरी के टेलिस्कोप में लगाया जाएगा. इस कैमरा का नाम है LSST. यह ब्रह्मांड के रहस्यों का खुलासा करेगा. इसे बनाने में वैज्ञानिकों को 20 साल लग गए. इसे रुबिन ऑब्जरवेटरी के सिमोनी सर्वे टेलिस्कोप में लगाया जाएगा. वैज्ञानिकों को भरोसा है कि यह कैमरा अंतरिक्ष की HD तस्वीरें लेगा. यह कैमरा डार्क मैटर, डार्क एनर्जी, आकाशगंगा और हमारे सौर मंडल की स्टडी करने में मदद करेगा. उनकी शानदार तस्वीरे लेगा. इस कैमरा को बनाने में अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन और अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने मदद की है.
Posted inInternational National