हज़ारीबाग़ – कोयला ढुलाई के कारण उड़ते धूल कण प्रदूषण से राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार….

लोकेशन=हज़ारीबाग़,झारखंड हजारीबाग ब्यूरो रोहित की रिपोर्ट कोयला ढुलाई के कारण उड़ते धूल कण प्रदूषण से राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार !! दोपहिया वाहन चालक जितेजी मौत के मुंह से हो कर करते सफर!! केरेडारी : इन दिनों केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क पर सफर करना मौत के मुंह से होकर गुजरने के समान है! सड़क पर उड़ते धूल कण से उक्त सड़क पर सफर करने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क के लबनिया मोड़ से लेकर चूंदरू धाम होकर टंडवा तक का सड़क दुर्घटना संभावित सड़क के रूप में चिन्हित हो गया है! एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयले की ढुलाई कार्य कर रही कोल ट्रांसपोर्ट कंपनियां प्रगति और ऋत्विक और इन कंपनियों के अधीनस्थ कार्य कर रही आउट सोर्सिंग कंपनियां के हाइवा वाहनों से उड़ते धूल कण प्रदूषण से दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है! केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क पर सफर करने वाले दंपंती नरेश कुमार और उनकी पत्नी उर्मिला व टंडवा बाजार में जा कर डेली सब्जी बेचने वाले किशोर कुमार समेत अन्य राहगीरों ने कहा कि कोल वाहन चालक एकदम लापरवाही पूर्वक हाइवा चलाते हैं! सड़क पर सफर कर रहे मोटरसाइकिल चालक टेंपू आउटो समेत अन्य छोटी गाड़ियों पर सफर करने वाले राहगीरों की तनिक प्रवाह नही करते हैं! ऐसे परिस्थित में आकस्मिक दुर्घटना की संभावना सत प्रतिशत बढ़ जाती है! वहीं राहगीर अनिल महतो ने कहा कि कोयला ढुलाई के लिए हाइवा वाहनों में उड़ते धूल कण को रोकने के लिए जो तीरपाल ढका रहता है वह केवल दिखावा के लिए होता है! अधिकांस हाइवा वाहनों में तीरपाल इतना छोटा और कमजोर रहता है कि लोड कोयला का हिस्सा भी नही ढंक पाता है! राहगीरों ने जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन से उक्त सड़क पर चल रही कोल वाहनों में प्रदूषण के रोकथाम के लिए दिए गए व्यवस्था पर सुधार करने की मांग की है! क्या कहते हैं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लोग :: लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और मामूली तिरपाल के सहारे कोयला ढुलाई के कारण उड़ते धूल कण के रोकथाम के कारगार मुद्दे पर प्रगति ट्रांसपोर्ट कंपनी और संबंधित माइंस से कोयला ढुलाई कार्य कर रही कंपनियों के लोगों से संपर्क करने पर कंपनी के लोगों ने फोन नही उठाए!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *