फ्लोरिडा में एक व्यक्ति के घर पर अचानक आसमान से एक वस्तु गिरी. उस वस्तु ने दो मंजिली इमारत की छत में छेद किया. फिर पहली मंजिल के फ्लोर में छेद किया. इसके बाद एक बच्चे के कमरे में गिरा. इस व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना की सूचना डाली. जिसके बाद नासा इस वस्तु की जांच में लग गई है. माना जा रहा है कि यह वस्तु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से गिरा कचरा है. फ्लोरिडा के नेपल्स में रहने वाले अलेजांड्रो ओटेरो ने लिखा कि 8 मार्च को आसमान से कोई चीज गिरी तो छत को तोड़ते हुए मेरे बच्चे के कमरे आ गई. अलेजांड्रो को लगता है कि यह नासा द्वारा 2021 में स्पेस स्टेशन पर भेजे गए कार्गो पैलेट की ओल्ड बैटरी है.
Posted inNational