मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने उन्हें बाहरी बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी जन्मभूमि मंडी से चुनाव लड़ रही हैं। उनका पैतृक घर सरकाघाट हलके के भांबला और खुद का मनाली में है। कांग्रेस बताए कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर वायनाड क्यों गए? पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, मंडी के लोगों के वोट लेकर राजनीति चमकाने वाले 1971 से अब तक यहां अपना घर क्यों नहीं बना पाए? जनता को इस बात का जवाब भी देना चाहिए। कंगना रनौत ने मंगलवार को मंडी जिले के द्रंग हलके के शिवाबदार और बल्ह के नेरचौक में भाजपा मंडल पदाधिकारियों की बैठक में कांग्रेस पर हमला बोला। कंगना ने कहा कि भाजपा द्वारा नए लोगों को मौका दिए जाने से कांग्रेस नेता बौखलाहट में बेटियों के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि परिवारवाद से बाहर निकलकर नए लोगों को सेवा करने का मौका दें। प्रधानमंत्री मोदी ने मातृ शक्ति वंदन कानून बनवाया है। उसी का परिणाम है कि आज गांव से संबंध रखने कंगना रनौत को भी भाजपा का यह मंच मिला है।
Posted inNational