अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पाने के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो इस काम को फौरन कर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें से एक बेहद ही खास योजना पीएम किसान निधि है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान भाइयों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाती है. ये पैसा किसानों के अकाउंट में तीन किस्तों में पहुंचता है. एक किस्त के किसान भाई के खाते में दो हजार रुपये पहुंचते हैं. इस पैसे को किसान खेती के कार्यों के प्रयोग में ले सकते हैं. किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त 28 फरवरी को भेजी गई थी.