गाजा में मंगलवार को इजरायली हमले में सात राहतकर्मियों के मारे जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह क्रोधित हैं, यह घटना हृदय विदारक है। मारे गए राहतकर्मी वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) के लिए सेवा कार्य करते थे और ये बेघर फलस्तीनियों तक भोजन पहुंचाने के कार्य में लगे थे। हमले के बाद इजरायल ने उस पर खेद जताया और जांच की बात कही है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका इजरायल का मुख्य समर्थक देश है। बाइडन ने कहा, गाजा में युद्ध के दौरान इजरायल राहतकर्मियों और आमजनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। ताजा हमले में मारे गए सात राहतकर्मियों में ब्रिटेन के तीन नागरिक, अमेरिका-कनाडा की दोहरी नागरिकता वाले, आस्ट्रेलिया और पोलैंड के एक-एक नागरिक थे।
Posted inInternational National