मुंगेर पुलिस ने गंगा पार दियारा इलाके के सीताचरण में छापेमारी कर मिनी गण फैक्ट्री का उदभेदन किया है। यह कार्रवाई मुफस्सिल पुलिस के द्वारा दियारा क्षेत्र में 2 अप्रैल को किया गया। आज बुधवार को एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया। छापेमारी में पुलिस के द्वारा 4 बेस मशीन 2 ड्रिल मशीन एक देशी पिस्टल एक अर्धनिर्मित पिस्टल तीन गोली दो ड्रिल मशीन दो बैरल दो खोखा सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद क्या । इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा गांव निवासी मो. औरंगजेब उर्फ चांद मो. जहांगीर और शंकरपुर निवासी सनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने मुफस्सिल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सूचना मिल रही थी कि सीताचरण दियारा इलाके में मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल ने सीता चरण दियारा पहुंचकर वक्त स्थल की घेराबंदी छापेमारी की कार्यवाही प्रारंभ की गई। वहीं पुलिस को देख तीनों लोगों ने भागने का प्रयास किया। जिन में दो लोगों को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। एक आदमी खेत में लगे मकई का फसल में घुसकर भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि सनोज यादव और मितन सिंह द्वारा साझेदारी में काफी दिनों से अवैध हथियार का खरीद बिक्री किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालक में संलिप्त फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है