नगर पालिका अध्यक्ष मेहनाज जहां व पति मकसूद लाला ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर टांडा में ब्लॉक स्थापित करने की मांग की है। वही पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि साल 2017 में सपा सरकार में चुनाव के करीब क्षेत्र की जनता को धोखा देकर मंडी समिति में अस्थाई ब्लाक स्थापित कर दिया। सरकार बदलते ही ब्लाक गायब हो गया। उन्होंने कहा कि टांडा तहसील की आबादी चार लाख है। इसके बावजूद ब्लाक नहीं है। जिस से विकास और स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं। जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष ने विद्युत व्यवस्था में सुधार को मुहल्ला दायमपुरा, मुहल्ला राण्ड, इमामबाड़ा, नज्जुपूरा, भब्बलपुरी, टंडोला, टंडोली, मोतीनगर नया काजीपुरा, मैन रोड मीना बाजार आदि के ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लगवाने की मांग की। उन्होंने सीएचसी में चिकित्सकों की तैनाती व गर्भवती महिलाओं के लिए महिला विशेषज्ञ तैनाती की मांग भी रखी। उधर भाजपा के जिला मंत्री राजकुमार चौहान व मंडल अध्यक्ष रोहताश सिंह ने मुख्य मंत्री को पत्र देकर टांडा में रोडवेज बस स्टैंड, टांडा को ब्लाक बनाने, तथा बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की
Posted inuttarpradesh