
लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित कार के शोरूम बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग कार्यालय के हिस्से में लगी थी और जिस तरफ कारें खड़ी थी उस ओर तेजी से बढ़ रही थी। गनीमत रही कि अग्निशमन कर्मियों ने उस हिस्से को जलने से बचा लिया। इससे करीब 20 कारें जलने से बच गईं।