झाझा में 2 अप्रैल 2024 को झाझा स्टेशन के बाहरी परिषद में एक मृत व्यक्ति का नाम ए कुमार उम्र लगभग 50 वर्ष शव मिला कुछ लोगों ने कहा कि यह मृत व्यक्ति लावारिस शव है जब पूछताछ किया तो कुछ देर बाद पता चला कि चकाई का रहने वाला है और झाझा स्टेशन के आसपास भिक्षा मांग कर गुजर वर करता था मृत व्यक्ति का एक पत्नी और एक बच्ची है मां और बेटी दोनों ही भिक्षा मांग कर भरण पोषण करती है समाजसेविक गौरव सिंह राठौड़ को सूचना मिला की एक लावारिस शव 9:00 बजे सुबह से स्टेशन के बाहरी परिसर के निकट शव पड़ा है कोई छानबीन नहीं कर रहा है
गौरव सिंह राठौड़ स्टेशन पहुंचकर मृत व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखकर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस अधिकारी को सूचना दिया और आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित आकर देखा तो उन्होंने कहा कि यह मामला जीआरपी का मामला है फिर भी रेल इंस्पेक्टर निधि दिक्षित अपने गार्ड को सूचना दिया कि जब तक जीआरपी के सिपाही या दरोगा नहीं आ जाता है इस सब को उठाकर नहीं ले जाता है तब तक इस मृत शव के पास ही रहना है जीआरपी एस एच ओ लेट से आने के बाद भी मृत व्यक्ति का शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया