स्क्रिप्ट। बर्णपुर नागरिक मंच एवं व्यवसायिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बर्णपुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया। इन लोगों की मांग है कि लाक डाउन के बाद से दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के बर्णपुर स्टेशन में ठहराव बंद कर दिया गया है, उसे अविलम्ब शुरू किया जाय। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक के बीच में आकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके बाद आद्रा डी आर एम के नाम मांगों का एक ज्ञापन बर्णपुर स्टेशन मास्टर को सौंपा। इस प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए अशोक रूद्र ने कहा कि लगभग आधा दर्जन दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज आहिस्ते आहिस्ते बर्णपुर स्टेशन में बंद कर दिया गया है। जिससे लगभग 1 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं l टाटा – छपरा, पुरी – पटना, कुमरा – डिब्रूगढ़, साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना – एर्नाकुलम जैसे कई ट्रेनों का ठहराव पहले बर्णपुर में था लेकिन अब नहीं है , जिसके कारण यहां के लोगों को दूसरे स्टेशन पर जा कर ट्रेन पकड़नी पडती है l यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आनेवाले दिनों में हम ट्रेन परिचलन ठप करेंगे जिसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगा।
Posted inWEST BENGAL