बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। शिक्षकों को पुलिस ने सीबीआई कार्यालय के सामने रोक दिया। जबरन आगे बढ़ रहे शिक्षकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने कहा कि हम लोगों की संख्या 4257 है। जब प्रदेश में शिक्षकों की कमी थी तो उन लोगों से सेवा ली गई। लेकिन परमानेंट करने के बदले एक झटके में उन लोगों को नौकरी से हटा दिया गया। टीचर नौकरी से हटाने का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि बिहार सरकार ने गेस्ट टीचर से सेवा लेने से मना कर दिया है। 31 मार्च को उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था। शिक्षा विभाग ने उन्हें सेवा मुक्त कर दिया है, जिसके बाद आज बिहार के तमाम अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए पहले ही रोक दिया और भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। गेस्ट टीचर को हिरासत में लेने का वीडियो भी सामने आया है।
Posted inBihar