देवघर-आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मतदान के लिए लगातार जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इलेक्ट्रोल में अपना नाम दर्ज करें।इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है,इसी कड़ी में सोमवार को शहर के जलसार पार्क में सैकड़ो की संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका थीम इलेक्शन को लेकर दिया गया था,जिसमें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक पेंटिंग और पोस्टर बनाया गया।मौके पर उपस्थित डीसी विशाल सागर ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगो को इलेक्ट्रोल में जोड़ने औए ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान दिवस के दिन अपने मतों का प्रयोग और वोट देने के लिए पहुंचे।ऐसे में स्कूली छात्रों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जलसार पार्क में कराया गया।इसके अलावे लोगों को एबीएम की भी जानकारी दी गई और किस तरह से वोटिंग मशीन में वोट करना है इसकी भी जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी गई।
Posted inJharkhand