मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अफसर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा तो पालिका प्रशासन को साफ-सफाई और छुट्टा जानवरों को पकड़वाने की सुध आई। सुनगढ़ी से रामा इंटर कॉलेज जाने वाली सड़क के गड्ढे भी भरे गए। भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसर सोमवार को पूरे दिन भाग-दौड़ करते दिखे। डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अविनाश पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। तैयारियां देखीं और सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना
। उधर, पालिका प्रशासन सुबह छह बजे से ही सफाई व्यवस्था में जुट गया। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह पीलीभीत पहुंचेंगे। पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां से उनकी फ्लीट शहर के रामा इंटर कॉलेज पहुंचेगी। जहां वह प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ऐसे में उनके आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हेलीपैड की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है। सभा स्थल पर मंच, डी प्लान, मीडिया गैलरी और जनता के लिए पंडाल निर्धारित किए गए हैं।