हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत अपने पहले चुनावी अभियान में जोर शोर से जुट गई हैं। इस कड़ी में वह सोमवार को भाजपा नेता जयराम ठाकुर और कार्यकर्ताओं संग चाय पर चर्चा करती हुईं नजर आईं। इस दौरान वह स्थानीय लोगों से भी मिलीं और उनसे बातचीत की। इससे पहले उन्होंने माता भीमाकाली मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी जीत तो मोदी के नाम से हो जाएगी, लेकिन केंद्र चाहता था कि वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें।
ऐसे में उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र की सेवा की इच्छा जताई थी। अब टिकट मिलने के बाद केंद्र देख रहा है कि कंगना कितने बड़े अंतर से जीतती है। ऐसे में बड़े अंतर से जीत होनी चाहिए।इंदिरा मार्केट में कंगना ने पिलाई चायकंगना ने इंदिरा मार्केट में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, लाहौल-स्पीति से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर व अन्य को चाय पिलाई। कंगना की एक झलक पाने के लिए यहां प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। इससे पहले उन्होंने बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।