चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आड़ता पंचायत के शीतलडीह, बहादुरपुर एवं आड़ता गांव में मासस प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों ने तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया। मासस के वरीय कार्यकर्ता राजकुमार महतो ने कहा पिछले 35 सालों से इस क्षेत्र में भाजपा ने शासन किया है, धर्म के नाम पर राजनीति एवं बड़े बड़े जुमले से आम जनता को दिग्भ्रमित कर वोट बटोरने का हथकंडा अपना रही है, वे यहां के मूल समस्या को न ही कभी समझा है न ही समझने का प्रयास किया है।
झारखंड राज्य अकेले देश को 40% खनिज संपदा निर्यात करता है लेकिन इसके बावजूद यहां लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई जैसे समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस बार हमारे और हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए हमेशा से गरीब मजदूर, किसान के हितैसी रहे मासस के प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी जी को मतदान करके विजय बनाकर संसद भवन भेजने का प्रयास कीजिए, मौके पर उपस्थित रहे अभिमन्यु रजवार प्रखंड अध्यक्ष लाल सेना, कार्तिक रजवार सचिव लाल सेना, मुकेश सिंह, दिलीप रवानी, रवि महतो आदि मौजूद थे।